बड़ी खबर-पेपर लीक के अभ्यर्थी आरोपियों की तरफ से आयोग को नहीं मिला कोई जवाब

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पटवारी-लेखपाल ओर जेई भर्ती में पेपर लीक के जिन आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित कर लोक सेवा आयोग को सूची भेजी थी। उन सभी को आयोग की तरफ से कारण बताओ नोटिस भेजा जा चूका है। बावजूद इसके कुछ ही छात्रों के जवाब आयोग को मिले है। बाकी आरोपी अभ्यर्थियों की तरफ से आयोग को कोई जवाब नहीं दिया गया है।


आरोपियों अभ्यर्थियों ने नहीं दिया आयोग को कोई जवाब
बता दें नौ अप्रैल को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा होने जा रही है। लोक सेवा आयोग की पटवारी- लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद बीते नौ फरवरी को पुलिस ने एक सूची तैयार कर आयोग को भेजी थी। इसमें पटवारी लेखपाल भर्ती के 44 और जेई भर्ती के 12 ऐसे अभ्यर्थी थे। जो पेपर लीक के पुष्ट आरोपी थे।


इस सूची को आयोग की तरफ से 10 फरवरी को अपनी वेबसाइट पर जारी करते हुए बताया गया था कि द उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन रूल्स-2013 के बिंदु 23-ए के उप बिंदु 14 के तहत इन सभी को परीक्षाओं से पांच साल के लिए प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक आयोग ने इन्हें डिबार नहीं किया है।


डिबार की प्रक्रिया ना होने तक आरोपी दे सकते हैं परीक्षा
आयोग के नियमों के मुताबिक जब तक चिन्हित 105 अभ्यर्थी आयोग की परीक्षाओं से डिबार नहीं किए जाते तब तक वह आयोग की परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। बता दें नौ अप्रैल को फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा होने जा रही है। जिसमें इन अभ्यर्थियों के भी शामिल होने के आसार हैं।


आयोग की तरफ से किया जा रहा सुनिक्षित नोटिस पहुंचा या नहीं
जानकारी के मुताबिक आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया की हमने नोटिस भेजे हैं। कुछ ने जवाब भेजे हैं। बाकी के जवाब का इन्तजार है। इसके बाद आयोग में मामला रखा जाएगा। उसी हिसाब से परीक्षाओं से डिबार करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।