शहर में बिना नंबर प्लेट के नहीं चलेगी कोई गाड़ी, ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
अब देहरादून की सड़कों में कोई भी गाड़ी बिना नंबर प्लेट लेकर नहीं घूम सकता। शोरूम से लेकर कोई भी व्यक्ति गाड़ी सड़कों पर लेकर घूमता दिखा तो ऐसे व्यक्तियों पर अब यातायात पुलिस कार्रवाई करने जा रही है। यातायात पुलिस की ओर से अब शोरूम संचालक और प्रबंधक पर भी एक्शन लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक एसपी यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि कई लोग नया वाहन खरीदने के दो- तीन महीने बाद भी नंबर प्लेट नहीं लगा रहे हैं। इसके अलावा कई लोग अपने वाहनों में दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर संचालित कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के लिए यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है।
यातायात पुलिस चलाएगी विशेष चेकिंग अभियान
एसपी यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि यातायात पुलिस ऐसे वाहनों के विरुद्ध रविवार से 15 दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। अब बिना नंबर प्लेट व दोषपूर्ण नंबर प्लेट के वाहन संचालित करना अपराध की श्रेणी में माना जाएगा। इसके अलावा शोरूम संचालक और प्रबंधकों को भी नोटिस देकर चेतावनी दी जा रही है।
शोरूम संचालक को आवंटित करना होगी स्थायी नंबर प्लेट
एसपी यातायात ने बताया कि सुधार नहीं होने पर ऐसे संचालकों के व्यवसाय प्रमाण पत्र निलंबित कर शोरूम बंद किया जाएगा। शोरूम संचालक व प्रबंधकों से भी अपील की गई है कि खरीदे जा रहे वाहनों को स्थायी नंबर आवंटित कराने के बाद ही वाहन स्वामी को उपलब्ध कराए
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें