जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने वृद्ध वृक्षारोपण कार्य क्रम के तहत 700 फलदार पेड़ किये वितरित

ख़बर शेयर करें

जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के नेतृत्व में वृद्ध
वृक्षारोपण कार्य क्रम (700 पेड़) किया गया। हरेले पर्व के उपलक्ष्य में जिला पंचायत
नैनीताल अध्यक्ष बेला तोलिया जी के कैम्प कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य,
क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों को फलदार वृक्ष जिसमें आम, अमरूद,
लीची, कटहल, नीबू , आंवला वितरित किये गये।जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया
ने बताया कि आज कैम्प कार्यालय से 700 पेड़ वितरित किये गये जिसमें सभी
फलदार वृक्ष वितरित किये गये।
हरेला पर्व के उपलक्ष्य में पेड़ लगाने के साथ-साथ इनकी देखरेख की जिम्मेदारी हमें ं
स्वयं लेनीे है। भाजपा नेता प्रमोद तोलिया जी ने कहा कि हरेला पर्व हमारी
संस्कृति से जुड़ा पर्व है, इसमें जनप्रतिनिधि व स्वयं सहायता समूह बढ चढ़कर
भागीदारी तय करे। वृक्ष लगाकर प्रकृति को हरा-भरा बनाने में सहयोग करें। इस
वृक्षारोपण कार्य क्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य लेखा भट्ट कु0 मीरा,
अनिल चनौतिया क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव मेहरा अक्षय सुयाल, दीपक रौतेला,
लखविन्दर सिंह, ग्राम प्रधान मनीष आर्या, कमल पडलिया, मीना निगल्टिया, मजू गौड़,
प्रेमा रावत, विमला देवी दान सिंह तड़ागी, भोपाल सिंह, जिला मंत्री भाजपा कमल
पाण्डे, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री विपिन पाण्डे, जिला कार्य समिति खीम सामन्त उपस्थित
रहे

Ad
Ad