#rahul #gandhiमेहमानों से भारत की हकीकत को छिपाने की कोई जरूरत नहीं, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को सरकार पर आरोप लगाया कि वह जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर गरीब जनता की झुग्गियों को ढक रही है या फिर ध्वस्त कर रही है। आवारा जानवरों को बंद कर रही है। राहुल ने कहा कि हमारे मेहमानों से भारत की हकीकत को छिपाने की कोई जरूरत नहीं है।
राहुल गांधी ने किया पोस्ट
राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट साक्षा किया जिसमें उन्होनें लिखा कि भारत सरकार हमारे गरीब लोगों और जानवरों को छिपा रही है। हमारे मेहमानों से भारत की हकीकत को छिपाने की कोई जरूरत नहीं है।
राजा गरीबों से नफरत करता है- कांग्रेस
वहीं कांग्रेस ने एक वीडियो और साक्षा किया जिसमें एक झुग्गी निवासी ने कहा कि सरकार हमें कीड़े मानती है। क्या हम इंसान नहीं है। पार्टी ने एक्स पर कहा, जी-20 से पहले मोदी सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए उनके घरों को पर्दे से ढक दिया है, क्योंकि राजा गरीबों से नफरत करता है।
बेगुनाह कुत्तों के साथ क्रूरता
वहीं कांग्रेस ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होनें लिखा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के दौरान मोदी सरकार द्वारा सड़क पर बेगुनाह कुत्तों के साथ की गई क्रूरता को देखने के लिए यह वीडियो देखें। उन्होनें कहा कि कुत्तों उनकी गर्दन से घसीटा जा रहा है, डंडों से पीटा जा रहा है और पिंजरों में डाला जा रहा है। उन्हें भोजन और पानी से वंचित किया जा रहा है, और उन्हें अत्यधिक तनाव और भय के अधीन किया जा रहा है।’ विपक्षी दल ने कहा, ‘यह जरूरी है कि हम इस तरह के भयावह कृत्यों के खिलाफ आवाज उठाएं और इन बेजुबान पीड़ितो के लिए न्याय की मांग करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें