नहीं रहे एक्टर कैकला सत्यनारायण, 87 की उम्र में हुआ निधन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर कैकला सत्यनारायण का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लंबे से बीमार थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी तबीयत में सुधार हुआ था जिसकी वजह से अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई थी। लेकिन जैसे ही वह ठीक होकर घर लौटे उसके कुछ दिनों बाद ही यानी आज 23 दिसंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। कैकला सत्यनारायण का निधन 87 की उम्र में हुआ।


अपने आवास पर हुआ कैकला का निधन
कैकला सत्यनारायण ने 23 दिसंबर की सुबह हैदराबाद के फिल्मनगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उन्होंने 1960 में नागेश्वरम्मा से शादी की और वे दो बेटियों और दो बेटों के माता-पिता हैं। सत्यनारायण का निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा झटका है। फैंस और सेलिब्रिटीज उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।


कैकला ने कम उम्र में की एक्टिंग की शुरूआत
कैकला ने बहुत ही कम उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्म खलनायक, चरित्र भूमिकाएं और कई पौराणिक और लोकगीत फिल्मों में भी काम किया। अपने करियर में उन्होंने 750 से ज्यादा फिल्में की हैं। एक्टिंग के अलावा वह राजनीति में भी शामिल हुए थे और टीडीपी के टिकट पर मछलीपट्टनम निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद के रूप में जीते थे।