#nitish #kumar #g20 जी-20 सम्मेलन में नीतीश कुमार की तस्वीर ने खींचा जनता का ध्यान, जानें वजह

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

जी-20 सम्मेलन में रात्रि भोज के दौरान देश के कई मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की। इस रात्रि भोज की कई तस्वीरें निकलकर सामने आई लेकिन एक तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा। ये तस्वीर है बिहार के नीतिश कुमार की, जिसमें वो राष्ट्रपति मुर्मु, भारत के पीएम मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार ये कहा जा रहा है कि रात्रिभोज में पीएम मोदी ने खुद बिहार के सीएम नीतिश कुमार और हेमंत सोरेन को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडने से मिलाया। तस्वीर में सभी नेता मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। खास बात ये है कि नीतीश कुमार विपक्ष गठबंधन का प्रमुख स्तंभ हैं और विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने में उनकी अहम भूमिका है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति से कराई, जो भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है।

पीएम मोदी ने इन नेताओं को भी मिलाया
बता दें कि विपक्ष के नेताओं में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन के अलावा पीएम मोदी ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की भी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति से कराई। गौरतलब है कि ये सभी विपक्षी नेता हैं।

बीजेपी से अलग होने के बाद पहली मुलाकात
बता दें कि भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार की पीएम मोदी के साथ यह पहली मुलाकात थी। वहीं नीतीश कुमार पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में भी जुटे थे। इसके बावजूद पीएम मोदी और नीतीश कुमार की मुलाकात में कोई तल्खी नहीं दिखी और दोनों मेता खिले दिल से एक दूसरे से मिले। ये भी एक वजह है कि लोग पीएम मोदी और नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं।