प्रदेश में खत्म हुआ नाईट कर्फ्यू

ख़बर शेयर करें

राज्य में शासन ने नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया है। इस संबंध में नई एसओपी जारी कर दी गई है। नई गाइडलाइन के अनुसार अब राज्य में नाइट कर्फ्यू नहीं रहेगा। उत्तराखंड में लगातार कम होते संक्रमण को देखते हुए शासन ने ये फैसला लिया है।

Ad
Ad


हालांकि कुछ प्रतिबंधों को अभी यथावत रखा गया है। मसलन राज्य में स्विमिंग पूल और वाटरपार्क अभी बंद रहेंगे। 28 फरवरी तक स्विमिंग पूल और वाटर पार्क नहीं खोले जा सकेंगे। वहीं शापिंग मॉल और स्पा के साथ ही सैलून भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही खोले जाएंगे।


आपको बता दें कि राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है। राज्य में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देहरादून में भी हालात सुधर रहें हैं। स्कूल कॉलेज खुल रहें हैं। ऐसे में शासन ने नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया है।