बड़ी खबर- भारी मात्रा में हरियाणा की शराब के साथ तस्कर किया पुलिस ने गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राज्य में नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसे रोकने के लिए पुलिस के द्वारा कई कार्रवाई की जाती है लेकिन इसके बावजूद भी नशे के कारोबारियों अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं हल्द्वानी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैपुलिस और एसओजी टीम ने सयुक्त रूप से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 102 पेटी शराब बरामद की गई।

आज एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि टीपी नगर गेट सामने चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी डीएल 1lag 2891 को रोका गया। इस दौरान जब उसमें चैक किया गया तो उसके अंदर से old monk xxx rum ke प्लास्टिक बोतल की 102 बरामद किए। शराब नमकीन पैकैटो के पीछे छुपाई गई थी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमित जोशी सोनीपत हरियाणा बताया।

पूछताछ में बताया कि वह शराब को घर में बनाते हैं और अच्छी कीमत मिलने के लालच में आर्मी की सीएसडी कैंटीन का लोगो लगा देते हैं। शराब की पहाड़ों में अच्छी मांग है, इसी मुनाफे के लिए उसने शराब की सप्लाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।