बड़ी ख़बर- अज्ञात युवक को दिया पिता का नंबर, यहाँ नहर में लगा दी किशोरी ने छलांग

ख़बर शेयर करें

सोलानी पार्क के समीप एक किशोरी ने अंजान युवक को अपने पिता का मोबाइल नंबर दिया और गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती को गंगनहर में डूबता देख उस युवक ने किशोरी को बचाने का भी प्रयास किया। लेकिन, किशोरी तब तक डूब गई थी।


पिता का नंबर देकर कहा बता देना बेटी ने जान दे दी
मंगलवार को कोतवाली रुड़की क्षेत्र के सोलानी पार्क के समीप स्थित गंगनहर पुल पर एक किशोरी पहुंची। उसी पुल पर एक अज्ञात युवक भी था किशोरी ने अज्ञात युवक को अपने पिता का मोबाइल नंबर दिया और पुल में छलांग मार दी। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने बताया की किशोरी काफी परेशान लग रही थी। उसने एक कागज पर मोबाइल नंबर लिखा और वहां खड़े युवक को मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इस नंबर पर फोन कर बता देना कि उनकी बेटी ने गंगनहर में कूदकर जान दे दी है।


इससे पहले की युवक कुछ समझ पाता। किशोरी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। वहां मौजूद एक अन्य युवक ने किशोरी को बचाने का काफी प्रयास किया।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.