राजधानी में यहां बनेगा नया विधानसभा भवन, अधिसूचना जारी
राजधानी देहरादून में रायपुर में नया विधानसभा भवन बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में नए निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। ये रोक अगले आदेश तक लगाई गई है। शासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है
।
रायपुर में बनेगा नया विधानसभा भवन
राजधानी देहरादून में रायपुर में नया विधानसभा भवन बनने जा रहा है। सरकार ने नया विधानसभा भवन, सरकारी दफ्तर समेत नई टाउनशिप बनाने के लिए रायपुर विधानसभा क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में नए निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। ये रोक अगले आदेश तक लगाई गई है।
अधिसूचना हुई जारी
रायपुर में नया विधानसभा भवन विधानसभा भवन, सरकारी दफ्तर समेत नई टाउनशिप बनाने के लिए रायपुर विधानसभा क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में नए निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है।
शासन के आदेशों के मुताबिक रायपुर से थानो रोड तक, दक्षिण में मुख्य हरिद्वार रोड तक और पूरब में दूनघाटी महायोजना के भोपाल पानी, बड़ासी ग्रांट एवं काली माटी गांव की सीमा तक के क्षेत्र को शामिल कर फ्रीज जोन घोषित किया गया है। इस पूरे क्षेत्र में किसी भी तरह के निर्माण पर पूरी तरह रोक रहेगी।
सरकार कर रही इस योजना पर काम
सरकार विधानसभा सचिवालय सहित तमाम दफ्तरों को रायपुर में बनाने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए सरकार इसके लिए मास्टर प्लॉन बनाने जा रही है। जब तक मास्टर प्लान अस्तित्व में नहीं आता है तब तक इस सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए शासन की ओर से भराड़ीसैंण में मंत्रिमंडल के फैसले के बाद से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें