# नेक दिल एआरटीओ ने नहीं किया होता ऐसा काम तो मुश्किल हो जाती में पड़ जाती हल्द्वानी निवासी घायल नमित की जान

ख़बर शेयर करें

haldwani accident news एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

एआरटीओ विमल पाण्डेय इंसानियत का रिश्ता जिस बढ़िया तरीके से निभाया है वह वास्तव में सभी लोगों के लिए अनुकरणीय है कई बार अफसर लोग अपनी गाड़ियों की फलीट मे तेजी से निकल जाते हैं

लेकिन एआरटीओ विमल पांडे जब मुख्यमंत्री की वीआईपी ड्यूटी से हल्द्वानी वापस लौट रहे थे तो रामनगर कालाढूंगी मार्ग पर डाबका पुल के ऊपर दो कारों की जबरदस्त टक्कर के बीच रोड पर हुई गाड़ियों की भीड़ के बीच सड़क पर लोगों को खड़े हुए देव उन्होंने अपनी गाड़ी रुक हवाई और इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हल्द्वानी के लामाचौर निवासी नमित तिवारी को लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकलवाया और अपनी सरकारी गाड़ी में डालकर उन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में पहुंचाया और रास्ते भर उसके गहरे जख्म को अपने रुमाल से दवाए रखा ताकि अत्यधिक रक्तस्राव ना हो सके.

कालाढूंगी रामनगर के दाबका पुल पर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जहां एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें कार का चालक फंस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान सड़क पर लोग तमाशबीन बने रहे लेकिन कार चालक को निकालने की किसी ने जहमत नहीं उठाई।वीडियो बनाते रहे। इस दौरान किसी ने 108 सेवा को सूचना दी लेकिन कापफी देर तक 108 नहीं आई तो वहां से गुजर रहे हल्द्वानी एआरटीओ विमल पांडेय ने खून से लथपथ घायल व्यक्ति को तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी में डाल हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया। एआरटीओ ने खुद रास्ते में घायल के सर से बहरे खून को कपड़े से बांधकर रोके रखा। जिस वजह से एआरटीओ भी खून से लथपथ हो गए। बताया जा रहा कि घायल व्यक्ति का नाम नामित तिवारी है जो हल्द्वानी के लामाचौड़ के रहने वाले हैं। आरटीओ विमल पांडेय ने बताया कि वह काशीपुर से मुख्यमंत्री की वीआईपी ड्यूटी से लौट रहे थे जहां उन्होंने हाईवे पर घटना देख रुक गए सड़क पर खड़े लोग देखे। कोई भी व्यक्ति घायल की मदद नहीं करा था। ऐसे में उन्होंने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का काम किया।