एनसीडब्ल्यू डीसी ऑर्गनाइजेशन बनी गरीब बच्चों की सहारा

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

डहरिया के समीप शिवाजी कॉलोनी में नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट काउंसिल ने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए उनका सहारा बन कर उन्हें पेंसिल रबड़ कटर टॉफी बिस्किट और पहनने के कपड़े जैसी सामग्री का वितरण किया गया।

यह कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय पैडमैन लेजेंड प्रोफेसर डॉ वीरेन दबे जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चंपा त्रिपाठी की उपस्थितिमे प्रदेश सचिव भवानी बिष्ट ने पदाधिकारी चंपा चिलवाल मैम के सहयोग से अपने सभी पदाधिकारियों के साथ यह कार्य किया।

इस कार्य में मंजू साह दीप्ति चुफाल सुरेश कपिल निकिता सुयाल नलिनी त्रिपाठी निर्मला पांडे नीता आर्या सोनू दानी तरनजीत कौर पदाधिकारी उपस्थित रहेऔर पूरा सहयोग किया।

राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चंपा त्रिपाठी का कहना है कि हमारी ऑर्गनाइजेशन बच्चों के विकास के लिए और महिलाओं के लिए अवेयरनेस और हाइजीन गरीबों की झोपड़ी और बस्तियों में जाकर प्रोग्राम करती करती है।