राष्ट्रीय पुरानी पेंशन : NPS प्रणाली के विरोध में एक अक्टूबर को मनाया जाएगा काला दिवस
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन को लेकर एक बार फिर मांग तेज हो गई है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारी एक अक्यूबर को काला दिवस मनाएंगे। इसके बाद प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
एनपीएस प्रणाली के विरोध में एक अक्टूबर को मनाया जाएगा काला दिवस
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारी कल विरोध करेंगे। एक अक्टूबर को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान सभी कर्मचारी कार्यस्थल पर काली पट्टी पहनकर ही कार्य करेंगे। बता दें कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन की बहाली की लंबे समय से मांग की जा रही है।
दो अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलाया जाएगा सदस्यता अभियान
एक अक्यूबर को विरोध करने के बाद राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पूरे प्रदेश में दो अक्टूबर से सदस्यता अभियान चलाएगा। इसके साथ ही राजधानी देहरादून में अक्टूबर अंतिम सप्ताह में प्रदेश स्तरीय महारैली निकाली जाएगी। बता दें कि ये फैसले रविवार को आयोजित हुई बैठक में लिया गया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें