#Nanital toilet को ही बना रूम लगा दिया किराये पर, commisioner के निरीक्षण में खुली पोल

ख़बर शेयर करें

नैनीताल मैं पर्यटकों की खासी भीड़ की वजह से होटल हमेशा पैक रहते हैं तथा लोगों को होटल नहीं मिल पाते हैं इसका लाभ उठाने के लिए परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने नया कारनामा कर दिया उन्होंने परिवहन निगम में जन सुविधा के लिए बनाया गया सुलभ शौचालय को कमरे में बदल दिया और उसे ₹3000 पर दिन के किराए पर लगाकर नोट बनाए जा रहे थे अचानक इस बात की पोल खुली और कमिश्नर दीपक रावतias deepak rawat ने इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं

Ad
Ad

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Commissioner Deepak Rawat) बुधवार को अचानक नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे पहुंच गए।

जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान देखा कि बस अड्डे में प्राधिकरण नैनीताल द्वारा निर्मित शौचालय बनाया गया था। जिसका संचालन हेतु बायोटैक कंपनी को दिया था जिनके द्वारा उपरोक्त शौचालय को कमरे में तबदील कर अवैध रूप से परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से पर्यटकों को प्रतिदिन तीन हजार के हिसाब से किराये पर दिया होना पाया गया।


जिसे कमिश्नर रावत ने गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब करते हुए शौचालय को अवैध रूप से कमरे में परिवर्तन किया गया था। जहां पर छ यूरियल एक महिला टॉयलेट सीट लगी हुई थी। जिसे आयुक्त ने मौके पर ही तोड़ने के आदेश देते हुए पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिये।