सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — बनभूलपुरा में फ्लैग मार्च, शांति व सुरक्षा का संदेश,देखे वीडियो

हल्द्वानी/नैनीताल- रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में 2 दिसंबर 2025 को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई और संभावित निर्णय के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पुख़्ता करने हेतु रविवार को पुलिस प्रशासन की ओर से बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर शांति और सुरक्षा का संदेश दिया गया।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा तेज कर दी गई है। इसी क्रम में 1 दिसंबर 2025 को एसपी क्राइम नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा ने पुलिस बल को पूरी तरह ब्रीफ किया और अत्याधुनिक हथियारों, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर एवं लाठी-दंडों से लैस पुलिस टीम के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।
video- https://youtu.be/GvLzorjMcgo?si=F1WmzqeR6AwkePuI
फ्लैग मार्च रेलवे स्टेशन, गफूर बस्ती, लाइन नं. 17, इन्द्रानगर बड़ी रोड, इन्द्रानगर छोटी रोड, लाइन नं. 16, बिलाली मस्जिद, लाइन नं. 08 से होकर चोरगलिया रोड व थाना बनभूलपुरा तक निकाला गया। इस दौरान सुरक्षा बंदोबस्त को मजबूत करने के लिए RPF की टीम भी मौजूद रही।
फ्लैग मार्च में एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान शामिल रहे।
🔹 नैनीताल पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सर्वोच्च न्यायालय के जो भी निर्णय आए उसे शांति से स्वीकार करें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें।
पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने, अफवाह न फैलाने, उकसाऊ बयानबाजी से दूर रहने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से बचने की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


ग्रामीणों ने कहा थैंक्यू डीएम साहब , गाँवो की चौपालों से जारी हो रहे हैं जन्म एवम मृत्यु प्रमाण