नैनीताल -यहां पर दिल्ली नंबर की गाड़ी के नेताजी को पुलिस से नेतागिरी करनी पड़ी भारी,कटा चालान,हटा हूटर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले में कोविड- कर्फ्यू में रियायत मिलने के बाद से सैलानियों को नैनीताल जिले में आने की परमिशन दी गई लेकिन सैलानियों के नैनीताल जिले में आने के साथ ही यहां पर उनके द्वारा अभद्रता को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई कभी यूपी के सांसद तो कभी दिल्ली व हिमाचल प्रदेश के पर्यटकों के द्वारा अभद्रता के मामले सामने आए और अब एक ऐसा ही ताजा मामला रामनगर क्षेत्र के सामने आ रहा है बता दें कि रामनगर में दिल्ली को खुद का एक राष्ट्रीय पार्टी का नेता बताने वाले व्यक्ति ने अपनी गाड़ी के शीशों पर काली फिल्में चढ़ा रखी थी और दिल्ली नंबर की गाड़ी से आगे पुलिस की गाड़ी चल रही थी लेकिन खुद को एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता बताने वाले व्यक्ति ने पुलिस की गाड़ी को हटाने के लिए हूटर बजा दिया लेकिन इस व्यक्ति को हूटर बजाना भारी पड़ गया व्यक्ति के द्वारा इस पर पुलिस ने उसकी गाड़ी की काली फिल्म उतारकर चालान काटा और हूटर भी निकलवा दिया बता दे कि दिल्ली के राष्ट्रीय पार्टी के नेता ने रामनगर से गुजरते हुए अपनी गाड़ी का हूटर बजाया और आगे चल रही रामनगर पुलिस की गाड़ी को आगे से हटने के लिए कहा।

गाड़ी में बैठे यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने जब नेता जी से पूछा कि गाड़ी में काली फिल्म और हूटर किसकी अनुमति से लगा है तो वह नेतागिरी दिखाने लगा और खुद को यूपी की सीमा के नादेई जसपुर का रहने वाला सरपंच गौरव चौधरी बताने लगा। इस पर पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और गाड़ी का 1500 रुपये का चालान कर दिया। साथ ही गाड़ी में लगे हूटर को भी निकलवा दिया। इस पर वह मुंह ताकता रह गया। नेता जी दिल्ली नंबर गाड़ी में सवार थे और यूपी में कही के सरपंच बता रहे थे. लेकिन नेताजी को उत्तराखंड में अपनी नेतागिरी करनी भारी पड़ गई बल्कि चालान तो कटवाया और हूटर भी निकलवा कर गए।