नैनीताल जिले को 5 माह बाद मिली नई लोकपाल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पुष्पा कांडपाल ने संभाला लोकपाल का दायित्व

हल्द्वानी भीमताल skt.com
नैनीताल जिले को आखिर 5 महीने के बाद मनरेगा के कार्यों के अनुश्रवण के लिए नई लोकपाल मिल गई है।
मंगलवार को भीमताल में पुष्पा कांडपाल ने लोकपाल के पद का दायित्व संभाला के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप मनरेगा के कार्यों का निष्पक्ष संचालन मे आ रही शिकायतो का अनुश्रवण करना उनका मुख्य दायित्व है।

5 जुलाई को उनका देहरादून में लोकपाल जैन समिति के अध्यक्ष और ग्रामीण विकास की सचिव की मौजूदगी में बड़ी संख्या में आए दावेदारों के बीच चयन हुआ
बाल कल्याण समिति की सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं देने से पहले वह ग्रामीण विकास की ओर से संचालित परियोजना इंटीग्रेटेड लाइवलीहुड सपोर्ट प्रोग्राम में फेडरेशन एक्सपर्ट्स के रूप में कार्य कर चुकी है ।

उनके लोकपाल के पद पर दायित्व संभालने के बाद अब मनरेगा की शिकायतों से जूझ रहे मजदूरो व कार्मिकों मे नई उम्मीद जग गई है। वह मूल से अल्मोड़े के कांडे की मूल निवासी हैं। वर्तमान में वह नर सिंह तल्ला कामलुवागांजा मे रहती हैं।