नैनीताल: कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के पति का होटल सील

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल में प्रशासन ने कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति लाखन नेगी की संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के पति लाखन नेगी पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर होटल और स्कूल का निर्माण कराया था।

प्रशासन ने कार्रवाई के तहत नैनीताल हाइवे स्थित उनका होटल ग्रीन वैली सील कर दिया गया। इसके अलावा रामगढ़ सिमायल में निर्माणाधीन प्राइवेट स्कूल की बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि जांच में सामने आया कि होटल के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था, वहीं प्राईवेट स्कूल निर्माण के लिए एक नाली सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था। प्रशासन ने लाखन नेगी को 15 दिन के भीतर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है।

Ad