पिटकुल और UPCL के MD को लगाई सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने फटकार, जानिए पूरा मामला
प्रदेश में हो रही बिजली कटौती के बीच ऊर्जा विभाग के जिम्मेदार अफसर समाधान निकालने के बजाय आपस में ही लड़ रहे हैं। मामले पर ऊर्जा विभाग के सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने संज्ञान लेकर अधिकारियों को तलब कर जमकर फटकार लगाई है।
सचिव ने लगाई अधिकारियों को फटकार
दरअसल बीते कई दिनों से राजधानी के प्रमुख झाझरा विद्युत केंद्र में लगातार दिक्कतें आ रही है। विद्युत ट्रिप होने से लेकर ऊर्जा के जरूरी उपकरण भी जल रहे हैं। इन घटनाओं के बीच ऊर्जा विभाग के दो प्रमुख विभागों के एमडी जिसमें वितरण और उत्पादन शामिल है वही आपस में ही लड़-भीड़ कर एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।
अधिकारियों को दिए मिलकर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
इन सबके बीच नाराज होकर ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने पिटकुल और यूपीसीएल के एमडी को तलब कर जमकर फटकार लगाई है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने दोनों अधिकारियों को दो टूक कहा कि आप दोनों ही अधिकारी राज्य सरकार के विद्युत विभाग का अहम अंग हैं। दोनों मिलकर काम कर व्यवस्था को दुरुस्त करें।
दो दिनों के भीतर की रिपोर्ट तलब
इसके अलावा झाझरा विद्युत केंद्र में बार-बार आ रही दिक्कतों के चलते विद्युत विभाग से दो दिनों के भीतर सचिव ने रिपोर्ट तलब की है। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों पहले विद्युत केंद्र में आग लगने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें