#aap #edआप के सांसद संजय सिंह ने ED पर लगाया आरोप, खुद को जताई खतरे की आशंका

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह इस समय ED की कस्टडी में है। उन्होनें ED पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें लोकल पुलिस स्टेशन लॉकअप में ट्रांसफर करने के लिए काल्पनिक आधार बना रही है। संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि लोकल थाने के लॉकअप में उन्हें सीसीटीवी की नजर से दूर यातना दी जा सकती है।

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार संजय सिंह ने अपने वकीलों के जरिए ईडी द्वारा अजीब वजहों के आधार पर 5 अक्टूबर को देर रात पुलिस लॉकअप में शिफ्ट करने की कथित कोशिश का आरोप लगाते हुए खुद को खतरे की आशंका व्यक्त की है।

शिफ्टिंग लॉकअप में कीटनाशक का छिड़काव
संजय सिंह की तरफ से कहा गया कि ईडी ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित अपने मुख्यालय के परिसर से तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में शिफ्ट करने की कोशिश की। इसके पीछे उस सेल में कीटनाशक के छिड़काव का हवाला दिया, जहां उन्हें रखा गया था। वहीं जब संजय सिहं के वकीलों की तरफ से शिफटिंग का कारण पूछा गया तो बहुत अजीब जवाब दिए गए। उन्हें बताया गया कि शिफ्टिंग लॉकअप में कीटनाशकों के उपयोग की वजह से की जा रही है। वहीं एप्लीकेशन में यह भी कहा गया कि संजय सिंह को उचित आशंका थी कि यह उन्हें टॉर्चर करने के लिए काल्पनिक आधार पर शिफ्ट किया जा रहा था।

पूरी रात लॉकअप के बाहर सुलाया गया
एप्लीकेशन में आगे यह भी कहा गया है कि यह भी समझ से परे है कि जांच एजेंसी के पास पूरे मुख्यालय में सिर्फ एक ही लॉकअप है। उन्होनें कहा कि दावे के अनुसर भले ही उक्त लॉकअप में कीटनाशक का उपयोग किया गया हो, एजेंसी को उन्हें दूसरे लॉक अप में शिफ्ट करना चाहिए। हालांकि संजय सिंह ने शिफ्ट होने से इंकार कर दिया है। दावा किया गया है कि उन्हें लॉकअप के बाहर सुलाया गया और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।