मोटाहल्दू: सावधान! क्षेत्र में संदिग्ध महिला का आतंक घर के अंदर से बच्चे को चुराने की कोशिश

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

मोटाहल्दू के खड़कपुर और पाडलीपुर गांव में अज्ञात महिला ने जहां खड़कपुर में भाजपा नेत्री महिला मोर्चा पूर्वी मंडल महामंत्री गरिमा मिश्रा जोशी के घर में घुसने की कोशिश की, घर में ताला होने के चलते 2 से 3 मिनट तक रुकी इस बीच पार्किंग में खड़ी गाड़ी को पूरी तरह से तलाशने के बाद वापस खाली हाथ लौट गई। वहीं पाडलीपुर गांव में उक्त घटना के तुरंत बाद एक अज्ञात महिला घर में घुसी और उसके घर में रखी अलमीरा को टटोलने लगी। वहां घर में मौजूद महिला ने युवती से आने का कारण पूछा तो युवती ने बताया कि मैं उनके बेटे हर्षित से मिलने आई हूं, और उनकी किताबें देख रही हूं । तो घर में मौजूद महिला ने हर्षित से पूछा आप इन्हें जानते हो तो उनके बेटे ने साफ मना कर दिया ,इस पर महिला तुरंत वापस लौटी और बाहर खड़ी स्कूटी में बैठकर नौ दो ग्यारह हो गई ।फिर कुछ देर बाद यहां के गांव में जन्मदिन का निमंत्रण देने के बहाने एक घर में घुस कर बच्चे को गोद में उठा चुकी युवती को बच्चे की मां के ऐन वक्त पर मौके पर पहुंच जाने के कारण घर से खाली हाथ भागना पड़ा। इस बीच अज्ञात युवती ने घर की आलमारी को भी खंगाल दिया था।मिल रही जानकारी के अनुसार पाडलीपुर गांव में कैलाशचंद आर्या का घर है। आज शाम लगभग पांच बजे के आसपास उनका तीन साल का बच्चा एक कमरे में खेल रहा था। जकि उनकी पत्नी मंजू आर्या दूसरे कमरे में काम निपटा रही थी।मंजू के अनुसार उसे बच्चे वाले कमरे में किसी महिला के बोलने की आवाज सुनाई पड़ी तो लगा कि उनकी देवरानी बच्चे से बात क रही होगी। कुछ देर बाद जब वह कमरे में गई तो जींस और टीशर्ट पहने एक युवती बच्चे को गोद में लेकर कमरे से बाहर निकल ही रही थी। मंजू ने बताया कि जब उसने युवती से परिचय पूछा तो उसने बिना किसी गांव का नाम बताए कहा कि वह दूसरे गांव से आई है। उसे घर में बच्चे का जन्मदिन है इसलिए वह उन्हें निमंत्रण देने के लिए आई है। लेकिन जब मंजू ने कहा कि वह तो उसे जानती ही नहीं है तो वह तेजी से घर से बाहर निकली और इसके बाद घर के बाहर स्कूटी के स्टार्ट होने की आवाज आई।जब तक मंजू घर से बाहर निकलती तब तक युवती नौ दो ग्यारह हो चुकी थी। मंजू के अनुसार युवती ने बच्चे से बात करते करते उनकी आलमारी खोल की पूरी तरह खंगाल ली थी। उसमें रखा मंजू का पर्स भी खुला पड़ा था। खड़कपुर वाली घटना भाजपा नेत्री के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैद हुई‌।

कैलाश चन्द्र आर्या उनकी पत्नी मंजू के साथ भाजपा नेत्री ने इस घटना की जानकारी तुरंत हल्दुचौड़ चौकी को दी। भाजपा नेत्री गरिमा मिश्रा जोशी ने क्षेत्रवासियों से सावधान रहने की अपील की।