महिला सुरक्षा पर और कठोर कदम उठाने होंगे-प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने हल्द्वानी नगर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि महिला सुरक्षा के मध्ये नजर प्रशासन को और कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि टैम्पो, टुक-टुक ( ई रिक्शा), रेंडी ठेली वालों के साथ साथ कबाड़ इकट्ठा करने वाले, फेरी लगाने वालों के पहचान पत्र बनाने जरूरी हैं। दिन प्रतिदिन महिलाओं पर बढ़ते अपराधों की अनदेखी नहीं की जा सकती है। नवीन वर्मा ने कहा कि नगर निगम बिना किसी पहचान वाले ठेली वालों की पर्ची बना कर इतिश्री कर लेते हैं लेकिन वे यह भी नहीं जानते हैं कि ठेली वाला रोज का पहचान वाला व्यक्ति है या अनजान है । अपराधी कहीं और अपराध कर हल्द्वानी आ जाता है और यहां रेडी ठेली या टैम्पो चला कर छद्म वेश में छुप जाता है तो क्या वह फिर से अपराध नहीं करेगा! उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल अस्थाई व्यापार करने वाले और तिपहिया वाहनों के संचालन करने वालों के पहचान पत्र के लिए अभियान चलायेगा। नगर निगम व पुलिस प्रशासन को इस संदर्भ में ठोस कदम उठाने ही होंगे।