विधायक चमोली ने प्रोटोकॉल को लेकर CS को लिखा पत्र, कही ये बात

Ad
ख़बर शेयर करें

VINOD CHAMOLI

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विनोद चमोली ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, मुख्यमंत्री, और विधानसभा अध्यक्ष को जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल को लेकर एक पत्र लिखा है। जिसमें विधायक चमोली ने जनप्रतिनिधि प्रोटोकॉल को लेकर एक नियमावली बनाने की बात कही है।

विधायक चमोली ने प्रोटोकॉल को लेकर CS को लिखा पत्र

9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में सीट पर बैठने को लेकर विधायक विनोद चमोली की अधिकारियों के साथ बहस हो गई थी। जिसके बाद अब विधायक चमोली ने मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।

प्रोटोकॉल को लेकर बनाई जाए नियमावली

विधायक चमोली ने कहा कि सरकार के जो कार्यक्रम होते हैं उनमें जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को अपमानित होना पड़ता है और शासन-प्रशासन के लोगों को भी दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि अगर प्रोटोकॉल को लेकर अगर एक नियमावली बन जाए तो शासन और जनप्रतिनिधियों के बीच कोई टकराव की स्थिति नहीं होगी और आपसी सामंजस्य भी बना रहेगा।

dehradun
dehradun

TAGGED