एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ में 07 मई 2025 को आयोजित होगा भव्य पूल कैंपस ड्राइव

11+ नामचीन कंपनियाँ रहेंगी शामिल | 500 से अधिक छात्रों के पंजीकरण की संभावना

एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ, हल्द्वानी में 07 मई 2025 को एक विशाल पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश की 11 से अधिक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ भाग लेंगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कुमाऊँ क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान करना है।
इस कैंपस ड्राइव में बीबीए, बीसीए, बीकॉम, पॉलिटेक्निक, बीएससी, बीटेक, बीफार्मा, डीफार्मा, एमकॉम, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों के छात्र चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। यह अवसर स्नातक, परास्नातक एवं एडवांस डिप्लोमा स्तर के विद्यार्थियों के लिए खुला है। चयन आईटी, मैनेजमेंट, कस्टमर सर्विस, मार्केटिंग, सेल्स और ऑपरेशन्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में होगा।
ड्राइव में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियाँ निम्नलिखित हैं:
क्वेसकॉर्प, रेनॉ निसान, एसबीआईसी, आशी ग्लास, ओरिएंट, कोलेब्रा, हाइक एजुकेशन, मैंगोसरेंज ग्रुप, अनंता बिजनेस सर्विसेज़, थ्री आई इन्फोटेक और प्रॉपशॉप।
अब तक 200 से अधिक छात्र विभिन्न संस्थानों से ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं और यह संख्या निरंतर बढ़ रही है। अनुमान है कि अंतिम दिन तक यह संख्या 500 तक पहुँच सकती है।
इस कैंपस ड्राइव में पॉल कॉलेज हल्द्वानी, डीएमएस भीमताल, डीएसबी कैंपस नैनीताल, एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर, बीआईएएस भीमताल, सूरजमल विश्वविद्यालय सहित 20 से अधिक शिक्षण संस्थानों के छात्र प्रतिभाग करेंगे।
पंजीकरण हेतु लिंक:
https://anilprojects.cfd/miet-placement/
⸻
कार्यक्रम विवरण:
तिथि: 07 मई 2025
स्थान: एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ,लामाचौड़, हल्द्वानी
समय: प्रातः 9:30 बजे से
⸻
प्रेस वार्ता:
इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव की जानकारी अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाने के उद्देश्य से 05 मई 2025 को प्रातः 11:30 बजे, अतिथि रेस्टोरेंट, रामपुर रोड, हल्द्वानी में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
इस प्रेस वार्ता में डॉ. बी.एस. बिष्ट (मैनेजिंग डायरेक्टर, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ), डॉ. तरुण कुमार सक्सेना (डायरेक्टर, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ), श्रीमती आयुषी उपाध्याय (टीपीओ, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ), श्रीमती श्रद्धा (सहायक प्राध्यापक, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ) तथा डॉ. वत्सल्य शर्मा (सहायक प्राध्यापक, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ) उपस्थित रहे। उन्होंने इस आयोजन को उत्तराखंड में रोजगार सृजन और उद्योग–शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।
⸻
संपर्क:
डॉ. तरुण कुमार सक्सेना
निदेशक, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें