मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट, अपडेट देख कर ही निकले घरों से बाहर
प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ारहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में आवाजाही न करने की हिदायत दी है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज अगले 24 घंटे में पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है।
नदी किनारे रह रहे लोगों से की अपील
इसके अलावा देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार इन जिलों में तीन से चार घंटे की भारी बारिश के साथ-साथ तेज आंधी-तूफान की भी आशंका है। जिसे देखते हुए नदी किनारे रह रहे लोगों से आगामी 15 अगस्त तक सावधानी बरतने की अपील की है।
पांच जिलों में अवकाश घोषित
मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के बाद गुरुवार को पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से बाहरवीं तक अवकाश घोषित किया गया है। बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें