मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, 12 व 13 सितंबर को जनता से सावधानी बरतने की अपील

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। अगले दो दिन भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं।

उत्तराखंड में अगले कुछ दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। 12 और 13 सितंबर के लिए मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी पर उत्तराखंड शासन ने भी सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

छह जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपद के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दो दिनों तक जनता से सावधानी बरतने की अपील की गई है। लोगों से नदी-नालों के पास ना जाने को कहा गया है।

बद्रीनाथ और केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी
सितंबर का महीना शुरू होने के साथ ही लोगों को ये उम्मीद थी कि मानसून विदा हो जाएगा। लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। आने वाले कुछ दिनों तक पहाड़ से लेकर मैदान तक जमकर बदरा बरसेंगे। जहां एक ओर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं मंगलवार देर रात बद्रीनाथ और केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जिस से ठंड में इजाफा हो गया है।