एनयूजे की होली में विद्यायक समेत कई जन प्रतिनिधियों ने की शिरकत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखंड के द्वारा रंगो के पर्व होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बृज तथा मथुरा की होली के अलावा कुमाऊनी होली तथा झोडो का गायन किया गया।

कुमाऊं के प्रसिद्ध होली गायक रमेश पडलिया की टोली द्वारा कुमाऊनी तथा बृज एवं मथुरा की होली का गायन किया गया। होली गायन में रमा जोशी ,कल्पना भंडारी के द्वारा एकल तथा सोनी पंत की टीम द्वारा होली गायन किया गया इसके अलावा शशि वर्मा नीलू नेगी के द्वारा भी अपनी टीम के साथ होली का गायन किया गया।

होली के दौरान उपस्थित महिलाएं

होली होली मिलन के अवसर पर हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश कांग्रेस नेता एवं हल्द्वानी के पूर्व प्रमुख भोला दत्त भट्ट उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट श्रमिक नेता जीवन लाल टम्टा भाजपा नेता विजय मनराल जितेंद्र मेहता कांग्रेस नेता तारा ठाकुर ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार नेगी दलजीत सिंह चड्ढा प्रदीप सभरवाल कांग्रेस नेत्री माला वर्मा समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की और एक दूसरे को होली की बधाई दी।

होली गायन के दौरान नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के जिला अध्यक्ष महेंद्र नेगी द्वारा सभी आगंतुकों को अबीर गुलाल लगाकर तथा हैप्पी होली की टोपी पहनाई। महानगर अध्यक्ष देवेंद्र मेहरा महामंत्री अरशद अली द्वारा लोगों को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी लाल कुआँ नगर इकाई के अध्यक्ष धर्मानंद खोलिया जिला आईटी के प्रभारी पूरन रुबाली महानगर कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता कार्यकारी सदस्य जोशी लक्ष्मण मेहरा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार केसरवानी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

हल्द्वानी विधायक सुमित प्रदेश तथा कांग्रेस नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला भट्ट ने भी की होली में शिरकत

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने जिला व महानगर इकाई को होली आयोजन करने के लिए बधाई दी तथा सभी आगंतुकों और होलीयारो को होली के पर्व पर समृद्धि और सुख शांति की की बधाई दी। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने जमकर होली गायन किया। इस दौरान नवीन पंथ ज्ञानेंद्र पांडे मंजू शर्मा आशा शुक्ला ,काजल खत्री नीलम शर्मा राधा चौधरी आशा समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहे