मैथिसाह नाले ने मचाई आफत मकान समेत खेती की जमीन को खतरा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी एसकेटी डॉटकॉम

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से काला मेथीसाह नाला उफान में आता रहता है। मैथिसाह नाले के उफान से आने से खेती की जमीन के अलावा रिहायसी इलाके को भी खतरा पैदा हो गया है। बीती रात पहाड़ो में आई जबरदस्त बारिश से मैथिसाह नाले ने एक बार फिर से आफत मचाई।

नाले के जबरदस्त रौद्र रूप ने विगत रात्रि राम सिंह चौधरी, सतपाल सिंह चौधरी तथा बिमला कौर मकान के पास जबरदस्त भूकटाव हो गया। उनके मकानके पीछे बने शौचालय कोगम्भीर खतरा हो गया है। पीड़ित परिवार ने कहा कि उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है।

मैथिसाह नाले से हो रहे भूकटाव को रोकने के लिए सथानीय विधायक एवम कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से भी गुहार लगाई है। पीड़ित परिवारों ने बताया कि नाला गहरा होने दे खेतोँ की दीवारें धीरे धीरे नाले में समाती जा रही हैं।