हल्द्वानी के इस पाश इलाके मे बेसमेंट में बना दी मस्जिद सिटी मजिस्ट्रेट ने कर दिया सील#mousqe


हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव इलाके में बिना बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बेसमेंट में मस्जिद बना दी जिसकी सूचना मिलने पर प्राधिकरण ने एक त्वरित कार्रवाई करते हुए भवन को सील कर दिया.
नजूल पर बने इस भवन का उपयोग परिवर्तित करते हुए यहां बेसमेंट बनाया और उसके साथ ही दोनों में मस्जिद का संचालन होने लगा इसकी सूचना मिलने पर प्राधिकरण ने उनसे दस्तावेज मांगे तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए जिसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए भवन को ही सील कर दिया है
शासन की इस कार्यवाही के दौरान अवर अभियंता अंकित बोरा व राकेश आर्य मौजूद थे इधर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है कि गुपचुप तरीके से मस्जिद बनाई गई है.. वही बेसमेंट के निर्माण के दौरान भी आरोपी ने कोई किसी किस्म की अनुमति नहीं ली थी.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें