मंडी आज पहुंचेंगे टमाटर, महंगाई Inflation से मिल सकती है राहत, यहां पढ़ें अपडेट

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में जहां एक ओर महंगाई Inflation की मार से आम आदमी परेशान हो गया है। तो वहीं दूसरी ओर भारी बारिश ने लोगों की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ा दी हैं। रास्ते बंद होने से सामान देहरादून औऱ कई अन्य इलाकों में नहीं पहुंच पा रहा है। जिस कारण सब्जियों के दाम और ज्यादा बढ़ गए हैं।

Ad
Ad


टमाटर tomato के rate बढ़ने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। दो दिन से dehradun की mandi में पहाड़ से टमाटर नहीं पहुंच पा रहा था। लेकिन दो दिन बाद आज पहाड़ी इलाकों से टमाटर की खेप देहरादून पहुंचने की उम्मीद हैं।

इसके साथ ही आज आने वाले कुछ दिनों में कर्नाटक की चिंतामणि मंडी से सब्जी उत्तराखंड पहुंचने के आसार हैं। जिसके बाद लोगों को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है।

सस्ते काउंटर में शुक्रवार को बिके 12 क्वींटल टमाटर
लोगों को सस्ते दाम पर टमाटर (Tomato) मुहैय्या कराने के लिए सरकार ने देहरादून समेत कई मंडियों में सस्ते काउंटर लगाए हैं। राजधानी दून में निरंजनपुर मंडी में टमाटर के चार सस्ते काउंटर लगाए गए हैं। जिनमें शुक्रवार को करीब 12 क्वींटल टमाटर बेचे गए।

बारिश के कारण प्रभावित हुई सप्लाई
बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश में कई रास्ते बंद है। आलम ये है कि पहाड़ी इलाकों में रास्ते व सड़क बंद होने की वजह से चकराता, त्यूनी, थत्यूड़ समेत पहाड़ी इलाकों से टमाटर की फसल दून नहीं पहुंच पा रही है। लेकिन कल बारिश कम होने के कारण आज Dehradun की Mandi में पहाड़ी इलाकों से टमाटर के पहुंचने की संभावना है।

टमाटर के दाम 200 से 250 रुपये पार
बारिश से पहले एक दिन में एक हजार क्वींटल से अधिक टमाटर पहाड़ से मंडी पहुंच रहे थे। लेकिन बारिश के बाद यातायात प्रभावित होने से सप्लाई भी प्रभावित हुई है। बीते दिनों से पहाड़ी इलाकों से केवल 400 क्वींटल ही टमाटर मंडी पहुंच रहे हैं। जिसके चलते टमाटर के दाम 200 से 250 रुपये तक पहुंच गए हैं।