मंडलायुक्त दीपक रावत ने इस कॉलोनाइजर की कॉलोनी में मारा छापा भूखंड और बहुमंजिला आवासों की बिक्री पर लगाई रोक ( देखें वीडियो )
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
कमिश्नर दीपक रावत ने जनता द्वारा मिली शिकायत का निरीक्षण करने का निर्णय लिया तो नियम कानूनों का जिस तरह से घालमेल कर भूखंड और बहुमंजिला आवाज बेचे जा रहे थे उस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर ही कॉलोनी के निर्माण करने वाली संस्था को नोटिस भेजने के निर्देश दिए.
साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देश दिए कि जिस अधिकारी के समय यह प्लाटिंग और बहुमंजिला आवाज बनाए जाने की उसकी आख्या भी प्रस्तुत की जाए.
जानकारी के अनुसार जन मिलन कार्यक्रम में लोगांे द्वारा आयुक्त दीपक रावत को अवगत कराया कि ईको टाऊन एरिया में (पाल कोलोनाइजर) द्वारा मानकों के विरूद्व भूखण्डों की प्लाटिंग की जा रही है। जिसको गम्भीरता से लेते हुये आयुक्त ने शुकवार की सायं ईको टाऊन फेस-1,2 एवं फेस-3 का स्थलीय निरीक्षण किया।
https://youtu.be/eDfZwsIPl3https://youtu.be/eDfZwsIPl3ss
आयुक्त ने निरीक्षण दौरान पाया कि तीन कालोनियों में उचित सुविधायें नही दी गई है। कालोनियों में ग्रीन स्पेस नहीं दिया गया साथ ही सडक, नालों एवं ड्रेनेज सिस्टम का कोई प्रबन्ध नही था एवं एसटीपी भी नही बनी थी। आयुक्त ने इसको गम्भीरता से लेते हुये नगर आयुक्त के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्लाटों की ब्रिकी पर तत्काल रोक लगाई जाए।
आयुक्त ईको टाऊन कालोनी का निरीक्षण दौरान पाया कि टाउन सिटी के अन्दर बहुतायता संख्या में बहुमंजिला फ्लैट बनाकर बेचे जा रहे है जो नियम के विरूद्व है। आयुक्त ने मौके पर सिटी मजिस्टेट को निर्देश दिये कि टाउनसिटी के अन्दर बहुमंजिला फ्लैट के मानचित्र किसके द्वारा स्वीकृत किये गये आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये साथ ही कोलोनाजर को नोटिस देने के भी निर्देश दिये।
आयुक्त ने कहा कि टाउनसिटी मानचित्र के अनुसार पार्क, सडक,सडक के दोनो ओर नालियां, एवं ड्रेनेज सिस्टम स्थलीय निरीक्षण पर नही पाया गया। जिसको गम्भीरता से लेते हुये तत्काल नोटिस के साथ ही ब्रिकी पर रोक लगाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा कि आम लोगों को जो सुविधायें दी जानी थी वह नही दी गई।
निरीक्षण के दौरान मौके पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह, तहसीलदार संजय कुमार के साथ ही राजस्व निरीक्षक एवं प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें