नशा मुक्ति केंद्र में युवक के साथ की मारपीट,मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
नशा मुक्ति केंद्रों से मारपीट को लेकर कई मामले सामने आते रहते हैं इसी क्रम में एक और मामला देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र से सामने आ रहे है। जहां पर गत दिवस पूर्व नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट के कारण युवक की मौत का मामला सामने आया था।अब फिर से उसी लाइव केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर में एक और युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। नेहरू कालोनी थाना पुलिस पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्त्ता कमल बहादुर क्षेत्री ने बताया कि उनका बेटा नशा करता था। नशा छुड़वाने के लिए उन्होंने उसे लाइव केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया।
उनको सूचना मिली कि इसी केंद्र में कुछ दिन पहले पिटाई के कारण एक युवक की मौत हो गई थी। इस कारण वो अपने बेटे को घर लेकर आ गए। बेटे ने बताया कि रिहेव सैंटर के कर्मचारी निखिल चमोली, सचिन प्रताप, फैजल, मेहताब अंसारी और सौरभ उससे गाली-गलौज करते थे और पीटते थे। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें