गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे मेजर, संदिग्ध परिस्थितियों में हुए लापता, तलाश में जुटी पुलिस

Ad
ख़बर शेयर करें

haridwar

हरियाणा से दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए आर्मी के मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए. पुलिस की टीम मेजर की तलाश कर रही है. लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मेजर

मिली जानकारी के अनुसार आर्मी मेजर रोहताश निवासी पलवल, हरियाणा अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने हरिद्वार आए थे. देर रात वह अचानक लापता हो गए. दोस्तों को जब उनका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पहले तो खुद जवान की खोजबीन की. जब वह नहीं मिले तो उन्होंने थाने में मेजर के लापता होने की सूचना दी.

मेजर की तलाश जारी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख तुरंत आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर उनकी तलाश शुरू की. कैमरे में वह कमरे से अकेले जाते हुए तो दिखाई दिए. लेकिन इसके बाद फिर आगे की लोकेशन नहीं दिखी. मामले को लेकर प्रभारी कुंदन सिंह राणा का कहना है कि मेजर की तलाश जारी है.