#Mahatma #gandhiदेश मना रहा महात्मा गांधी की 154वीं जयंती, राष्ट्रपति, पीएम सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

आज पूरा देश महात्मा गांधी को याद कर रहा है। 2 अक्टूबर को हर साल उनकी जयंती मनाई जाती है। इस बार देश बापू की 154वीं जयंती मना रहा है। इस खास मौके पर दिल्ली के राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी पुष्पांजलि
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी को उनकी 154वीं जयंती पर राजघाट पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने बापू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दी पुष्पांजलि
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी गांधी जयंती पर राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया।

उपराष्ट्रपति ने दी पुष्पांजलि
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पु्ष्पांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने किया नमन
पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर बापू को याद किया। पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए लिखा कि गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारे मार्ग को रोशन करती रहती हैं। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो पूरी मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम हमेशा उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें। उनके विचार हर युवा को उस बदलाव का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले।