पुलिस से मिलीभगत कर माफिया ने बेशकीमती देवदार के पेड़ों को किया धरासाई
तल्ला रामगढ़ चौकी का मामला, सब इंस्पेक्टर पर लगा रिपोट दर्ज नही करने का आरोप
शिकायत करने वाली महिला को मिली जान से मारने की धमकी
रामगढ़ skt. com
पहाड़ों में पुलिस अपराधियों का साथ देती हुई दिखाई दे रही है तल्ला रामगढ़ चौकी का एक मामला सामने आया जहां शिकायत करने वाली महिला किरण डालाकोटी ने लिखित शिकायत देते हुए कहा कि उनके घर के पास देवदार के पेड़ काटे जा रहे थे जिससे उनका घर जाने का रास्ता बंद हो गया तथा उन्होंने रास्ता खोलने को कहा तो वहां मौजूद 15 -16 लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया तथा उनकी गाड़ी जलाने की धमकी दी।
अगर इस मामले में आपने कोई हस्तक्षेप किया तो आपकी गाड़ी को जला दिया जाएगा ।
इस मामले में पीड़िता किरण डाला कोटी ने कहा कि तल्ला रामगढ़ चौकी में उनके द्वारा तहरीर दी गई लेकिन वहां तैनात सब इंस्पेक्टर भोज ने उनकी तहरीर की रिसीविंग नहीं दी। तथा लकड़ी माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की उन्हें इन लोगों से खतरा बना हुआ है नाम जद तौर पर उन्होंने सोनू जोशी पुत्र त्रिलोक जोशी निवासी उमागढ़ तथा ग्राम प्रधान बसंत लाल शाह पुत्र मनोहर लाल साह समेत 15 -16 लोगों के वहां मौजूद होने तथा उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है।
अपनी शिकायती पत्र में किरण डाला गोटी ने कहा कि इस तरह के लोगों से उन्हें लगातार खतरा बना हुआ है अगर उनकी तैयारी पर कोई कार्रवाई नहीं होती है वह इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलेंगी।
इससे पहले कासू थाने में भी पुलिस के अपराधियों के साथ देने तथा बेगुनाह योग किसान मारपीट करने का आरोप लगा था जिसकी आज एसपी और डीजीपी तक पहुंची थी वैसे ही इस मामले में पुलिस की समलता सामने आ रही है माफियाओं के खिलाफ दी गई तहरीर पर जिस तरह से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उससे यह स्पष्ट झलकता है कि पुलिस मित्र ना होकर माफिया मित्र बन गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें