लो जी आ गया आदेश कल स्कूलों की होगी छुट्टी
हरिद्वार और देहरादून जिले में भारी अलर्ट के बाद वहां के कक्षा एक से बारहवीं तक के विद्यालयों में छुट्टी के आदेश के बाद अब नैनीताल जिले में भी जिला प्रशासन ने छुट्टी करने का निर्णय लिया है कल बुधवार को कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूल आंगनबाड़ी सभी बंद रहेंगे मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है
।
मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने बुधवार को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं।
डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किया। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने को कहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को बरसात को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। क्योंकि मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें