Lok Sabha Election : गणेश गोदियाल के जनता से आर्थिक मदद मांगने पर सियासत तेज, बीजेपी ने बताया इमोशनल कार्ड

ख़बर शेयर करें




लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। आयकर विभाग की तरफ से अभी तक कांग्रेस हाई कमान को दो नोटिस जारी किए गए हैं। जिसमें उनसे 3567 करोड़ रुपए की टैक्स की मांग की गई है। साथी कांग्रेस के खातों को भी सीज करने का काम किया गया है। जिसके चलते कांग्रेस को अब अपने लोकसभा प्रत्याशियों को फंड और चुनाव प्रचार-प्रसार सामग्री देने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते अब उत्तराखंड पौड़ी लोकसभा सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने एक वीडियो जारी किया है जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

Ad
Ad

चुनाव कांग्रेस नहीं बल्कि जनता लड़ रही है
आर्थिक तंगी के जूझ रहे गणेश गोदियाल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमें गणेश गोदियाल ने अपना बैंक खाता और क्यूआर कोड स्कैनर भी जनता के बीच जारी किया है। इसके साथ ही अपील की है की जितनी मदद हो सके इस चुनाव में वो जनता द्वारा की जाए और गढ़वाल की जनता से अपील की है ये चुनाव कांग्रेस नहीं बल्कि जनता लड़ रही है जिसमें उन्हें उनका साथ धन, बल दोनों से चाहिए।

गणेश गोदियाल के वीडियो का प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा 2024 का चुनाव जनता के द्वारा लड़ा जा रहा है और जिस तरह से आयकर विभाग द्वारा लगातार पेनल्टी पर पेनल्टी लगाई जा रही है और खाते सीज किए जा रहे हैं यही वजह है कि अब प्रत्याशियों के द्वारा अपने स्कैनर कोड जारी किए गए हैं और जनता से मदद मांगी जा रही है। आने वाले समय में सभी प्रत्याशी अपने स्कैनर कोड जारी करेंगे और जनता से चुनाव में मदद मांगने का कार्य करेंगे।

चंदे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज
कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा जारी किए गए स्कैनर को लेकर भाजपा कांग्रेस पर तंज कसती नजर आ रही है। भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने इसको नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा गणेश गोदयाल द्वारा जो वीडियो जारी किया गया है वह कहीं ना कहीं जनता की सहानुभूति बटोरने का प्रयास कर रहे हैं।

अगर गणेश गोदियाल के पास पैसा नहीं है तो उनको महाराष्ट्र से आयकर विभाग द्वारा नोटिस क्यों जारी किया गया। आयकर विभाग का नोटिस कभी भी किसी आम जनता के लिए नहीं आता नोटिस हमेशा ऐसे व्यक्ति को जारी किया जाता है जो कहीं ना कहीं इनकम टैक्स की चोरी करता है और बड़े गोरख धंधों में सनलिप्त होता है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ने कहा ये
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा गणेश गोदयाल अगर चंदा मांगते हैं तो ये उनका निजी मामला है। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए संसाधनों की आवश्यकता होती है और जिस जनता के लिए वो चुनाव लड़ रहे हैं अगर उनसे चंदा मांग रहे हैं तो इसमें कोई गुरेज नहीं मगर भाजपा को इलेक्ट्रोल बॉन्ड को लेकर जवाब देना चाहिए।