Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी ने मैदान में उतारे उम्मीदवार, अब कांग्रेस का है इंतजार, जानें किसे कहां से मिल सकता है टिकट

ख़बर शेयर करें


लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें उत्तराखंड की तीन सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। लेकिन अब तक कांग्रेस ने उत्तराखंड में उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट का सभी को इंतजार है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि आज कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

Ad
Ad


लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीट पर प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नई दिल्ली में हो रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। प्रदेश कुमारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गई है।

हरिद्वार सीट से दो दिग्गज दावेदार
लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से कांग्रेस के दो दिग्गज नेता रेस में है। पूर्व सीएम हरीश रावत और करन माहरा हरिद्वार सीट से प्रवल दावेदार माने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो हरिद्वार सीट से कांग्रेस हरीश रावत पर दांव खेल सकती है। इसके पीछे की सबसे बड़ी इस सीट पर हरदा की पकड़ और उनकी लोकप्रियता को माना जा रहा है। हालांकि ये बात अलग है कि हरिद्वार सीट पर हरदा ने अपने बेटे के लिए पैरवी भी की है। इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से इस सीट से करन माहरा के दावेदार होने की बात भी सामने आ रही है।

अल्मोड़ा सीट से प्रदीप टम्टा और यशपाल आर्य रेस में
चार जिलों और दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को खुद में समेटे हुए इस लोकसभा सीट से कांग्रेस के दो दावेदार माने जा रहे हैं। जहां एक ओर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का नाम इस लिस्ट में है तो वहीं प्रदीप टम्टा भी रेस में शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस इस सीट से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को मैदान में उतार सकती है।

पौड़ी सीट से दावेदारों की भरमार
पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस में तीन दावेदारों के नाम सामने आए हैं। इस सीट से जहां एक ओर गणेश गोदियाल को प्रबल दावेदार माना जा रहा है तो उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ज्योति रौतेला का नाम भी लिस्ट में है। इसके साथ ही मनीष खंडूरी भी इस सीट से दावेदारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार ज्योति रौतेला पर दांव खेल सकती है। क्योंकि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अल्का लांबा ने भी उनके नाम को लेकर पार्टी हाईकमान से बात करने को कहा था।

टिहरी सीट पर स्थिति नहीं साफ
टिहरी सीट पर जहां एक ओर बीजेपी ने फिर से राजशाही पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस में टिहरी सीट पर स्थिति साफ नजर नहीं आ रही है। जहां एक ओर इस सीट से प्रीतम सिंह, विक्रम सिंह और नव प्रभात का नाम दावेदारों की लिस्ट में है तो वहीं गरिमा दसौनी ने भी टिहरी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि इस सीट से प्रीतम सिंह को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

नैनीताल लोकसभा सीट से कई दावेदार
नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के दावेदारों के नाम सामने आए हैं। दावेदारों की लिस्ट में महेंद्र पाल सिंह पूर्व सांसद, रंजीत रावत, दीपक बुलोटिया और गणेश उपाध्याय का नाम शामिल है। नैनीताल सीट से प्रबल दावेदार महेंद्र पाल सिंह और रंजीत रावत को माना जा रहा है