हल्द्वानी: ड्रग्स विभाग की खानापूर्ति, एक मेडिकल स्टोर सील करने तक सीमित कार्रवाई”

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। ड्रग्स विभाग ने बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में प्रतिबंधित दवाइयों और इंजेक्शनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। विभाग की टीम ने पांच मेडिकल स्टोर्स की जांच की, जिसमें एक मेडिकल स्टोर पर मानक से अधिक प्रतिबंधित दवाइयां पाई गईं। इस पर विभाग ने दवाइयों के बिल तलब किए हैं और मेडिकल स्टोर को सील करने की तैयारी की जा रही है।

हालांकि पूरे अभियान को खानापूर्ति जैसा माना जा रहा है। मीडिया के सवालों से विभागीय अधिकारी लगातार बचते नजर आए। स्थानीय ड्रग्स इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि यह कार्रवाई आईजी कुमाऊं और स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर संयुक्त टीम बनाकर की गई है।

लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी या नहीं, इस पर विभाग कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका।
लंबे समय से इंदिरा नगर, बनभूलपुरा और शहर के अन्य इलाकों में प्रतिबंधित दवाइयों व इंजेक्शनों की खुलेआम बिक्री होती रही है, लेकिन विभाग पर सिर्फ औपचारिक कार्रवाई करने के आरोप लगातार लगते रहे हैं।

यह मामला एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि क्या वाकई ड्रग्स माफिया पर नकेल कसी जा रही है या कार्रवाई सिर्फ दिखावे तक सीमित है।