राज्य में तेग बहादुर शहीदी दिवस पर छुट्टी की तारीख बदली

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के मौके पर होने वाले अवकाश की तारीख में संशोधन किया गया है। राज्य सरकार के नए आदेश के मुताबिक अब ये अवकाश 28 नवंबर को तय किया गया है।


आपको बता दें कि इससे पहले गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर 24 नवंबर को अवकाश घोषित था लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। राज्य सरकार ने नया आदेश जारी कर बताया है कि गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर अब राज्य भर में 28 नवंबर को अवकाश रहेगा।


आदेश के अनुसार 24 नवम्बर के स्थान पर 28 नवम्बर, 2022 (सोमवार) को प्रदेश के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। लेकिन उत्तराखण्ड सचिवालय/विधान सभा और जिन कार्यालयों में पाँच दिवसीय सप्ताह लागू हैं उन कार्यालयों में यह अवकाश लागू नही होगा ।