ट्रंप के टैरिफ से विदेशी शराब और बीयर पर असर, जानें शराब के शौकीनों की कितनी जेब होगी ढीली?

Ad
ख़बर शेयर करें
trump-tariff-hike-will-increase-alcohol-cost

हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (DONALD Trump) ने अमेरिका की एक बार फिर से सत्ता संभाली है। ऐसे में उन्होंने आते ही कनाडा, मैक्सिको और चीन से आने वाले सामान पर नए टैरिफ(Trump Tariff Hike) लगा दिए हैं। इस फैसले के बाद कई जरूरी चीजों के साथ-साथ विदेशी शराब और बीयर(Drinking Alcohol) भी महंगी हो सकती है। ट्रंप के इस फैसले के बाद शराब के शौकीनों की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है।

किन चीजों पर बढ़ेगा टैक्स?

ट्रंप सरकार ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले ज्यादातर सामान पर 25% टैरिफ लगा दिया है। जबकि चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 10% टैरिफ बढ़ाया गया है। इसके जवाब में कनाडा और मैक्सिको ने भी अमेरिका से आयात होने वाले सामान पर अतिरिक्त कर लगाने की घोषणा की है।

महंगी होगी शराब और बीयर ( Alcohol Price Increase)

अमेरिका में कई मशहूर बीयर और शराब ब्रांड्स का आयात मैक्सिको और कनाडा से होता है। टैरिफ बढ़ने के कारण इनका कीमतों पर सीधा असर पड़ेगा। आसान भाषा में समझे तो टकीला सिर्फ मैक्सिको में ही बनाई जाती है। अब इसकी कीमत बढ़ सकती है।

इसके अलावा अमेरिका की सबसे ज्यादा बिकने वाली बीयर Modelo और Corona भी मैक्सिको से ही इंपोर्ट होती हैं। जिनकी कीमतें बढ़ने के आसार हैं। Casa Noble टकीला आयात करने वाली कंपनी ने पहले ही संकेत दिए हैं कि कीमतों में 16% तक बढ़ोतरी हो सकती है।

शराब प्रेमियों पर असर

भारत से लेकर अमेरिका तक, हर जगह शराब के शौकीन लोग मौजूद है। लोग शाम को जाम लेकर बैठ जाते हैं। ऐसे में जो लोग रोज़ाना या कभी-कभी भी बीयर और शराब पीते हैं। उनके लिए ये खबर अच्छी नहीं है। अब उन्हें पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। आसान शब्दों में कहें तो कमाई उतनी ही रहेगी। लेकिन खर्च बढ़ जाएगा।

2023 में अमेरिका ने मैक्सिको से करीब $5.69 अरब की बीयर और $4.81 अरब की अल्कोहल आयात की थी। ऐसे में टैरिफ बढ़ने से पूरे शराब बाजार पर असर पड़ सकता है