कंटेंट क्रिएटर्स की मौज, YouTube Shorts में इंस्टाग्राम जैसे फीचर्स, जानें कैसे करेगा काम

ख़बर शेयर करें
youtube-shorts-new-features

YouTube Shorts अगर आप भी बनाते हैं तो ये खबर आपके लिए है। कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कुछ नए धमाकेदार टूल्स आने वाले है। YouTube ने अपने Shorts क्रिएटर्स के लिए कई नए फीचर्स की घोषणा की है। ये खासतौर पर वीडियो एडिटिंग को ज्यादा स्मार्ट और कूल बनाने वाले हैं। ये सारे टूल्स इस साल के बीच तक धीरे-धीरे सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिए जाएंगे।

Ad

YouTube Shorts में इंस्टाग्राम जैसे फीचर्स

दरअसल YouTube अपने इनबिल्ट Shorts एडिटर को पूरी तरह से अपग्रेड कर रहा है। अब क्रिएटर्स अपने वीडियो के हर एक क्लिप को बहुत ही बारीकी से एडिट कर सकेंगे। ज़ूम इन-आउट, क्लिप को री-शफल करना, डिलीट करना, टाइमिंग एडजस्ट करना ये सब कुछ अब और आसान होने वाला है। इसके अलावा बैकग्राउंड म्यूजिक और टाइम के हिसाब से टेक्स्ट जोड़ने की सुविधा भी होगी। यानी फोन पर एडिटिंग अब और भी प्रोफेशनल टच में होगी।

टेम्पलेट्स और इमेज स्टिकर्स का नया कमाल

अगर आप फोटोज़ से Shorts बनाते हैं तो अब आपका काम और भी आसान हो जाएगा। आप गैलरी से फोटोज़ उठाकर रेडीमेड टेम्पलेट्स में फिट कर सकेंगे। साथ में कुछ शानदार इफेक्ट्स भी जोड़ सकेंगे। मज़ेदार बात ये है कि अगर आप किसी दूसरे क्रिएटर के टेम्पलेट का यूज़ करते हैं तो उसे ऑटोमैटिक क्रेडिट भी मिल जाएगा। इसके अलावा अब यूज़र्स अपने मन मुताबिक इमेज स्टिकर्स भी बना पाएंगे। जो हर वीडियो में थोड़ा पर्सनल टच और यूनिकनेस ला सकेगा।

AI स्टिकर्स और बीट-सिंकिंग फीचर भी लाइन में

YouTube का अगला स्टेप है AI बेस्ड स्टिकर्स। अब बस एक टेक्स्ट कमांड देने से आप अपने वीडियो के लिए एक खास स्टिकर तैयार कर सकेंगे। यानी जो दिमाग में है वो स्क्रीन पर भी होगा। बात यहीं खत्म नहीं होती अब क्रिएटर्स को म्यूजिक के बीट्स के साथ वीडियो को मैन्युअली मैच करने की जरूरत नहीं होगी। YouTube एक ऑटो-सिंकिंग फीचर ला रहा है जो आपके वीडियो को खुद ही चुने गए गाने के बीट्स के साथ परफेक्टली सेट कर देगा।