नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सदन में जल्दी बजट सत्र समेटने का उठाया मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सदन में जल्दी बजट सत्र समेटने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बजट पर चर्चा के लिए एक दिन का समय काफी कम है। जिस पर जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि सदन की कार्यवाही पूरी होने को समेटना कहना ठीक नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सदन में बजट सत्र जल्दी समेटने का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि बजट पर चर्चा के लिए एक दिन का समय काफी कम है। इतने कम समय में चर्चा पूरी नहीं की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यमंत्रणा की बैठक के लिए भी विपक्ष को सूचित नहीं किया गया।
कार्यमंत्रणा की बैठक के लिए विपक्ष को नहीं किया गया सूचित
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष को कार्यमंत्रणा की बैठक के लिए भी सूचित नहीं किया गया। जिस पर संसदीय कार्यमंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही पूरी होने को समेटना कहना ठीक नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यमंत्रणा की बैठक की सूचना विपक्ष को दी गयी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यमंत्रणा की बैठक में आज तक के लिए ही एजेंडा तय हुआ था
यूक्रेन और रूस वार के चलते मेडिकल छात्रों की पढ़ाई छूटने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब
सदन में विधायक विक्रम नेगी ने यूक्रेन और रूस वार के चलते मेडिकल छात्रों की पढ़ाई छूटने के बाद पूरी पढ़ाई कराए जाने का सवाल पूछा। उनके सवाल का स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि युद्ध की वजह से 284 छात्रो की मेडिकल की पढ़ाई छूटी है। अब यह केंद्र सरकार के निर्देश पर निर्भर करता है छात्रों के पढ़ाई को लेकर क्या फैसला लेना है।
इसके साथ ही सुमित हृदयेश ने सरकार से पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों से सम्पर्क करने को लेकर सवाल पूछा। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया कि सत्र समाप्त होने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये छात्रों से संवाद किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें