उत्तराखंड- नदी लॉट में खनन मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, पांच कर्मी हुए निलंबित

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


वन विकास निगम के रानीपोखरी स्थित जाखन नदी लॉट में खनन मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जेसीबी से खनन कराए जाने के मामले में चार स्केलर सहित पांच कर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है।


रानीपोखरी स्थित जाखन नदी लॉट में जेसीबी से खनन कराए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में पांच लोगों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में निगम के महाप्रबंधक राहुल की ओर से जांच पूरी होने तक पांचों कर्मियों के निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं।

रानीपोखरी गेट के पास जेसीबी चलने का मामला आया था सामने
जाखन लॉट में रानीपोखरी गेट के पास नदी में बीते कुछ दिन पहले जेसीबी चलाने का मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक आकाश वर्मा को मिली है। जिस पर उन्होंने तत्काल जेसीबी हटवा दी। इसके साथ ही वहां तैनात पांच वन कर्मियों को निलंबित करने की संस्तुति जीएम मुख्यालय से की थी।

मामले में बैठाई गई जांच
इस पूरे मामले में जीएम मुख्यालय की ओर से इस मामले में जांच बैठा दी गई है। निलंबित किए गए कर्मियाें में अनुभाग अधिकारी ब्रह्मदेव यादव, स्केलर व गेट प्रभारी दलवीर सिंह भंडारी, स्केलर व गेट प्रभारी मनोरंजन बर्तवाल, स्केलर निखिल कनोजिया और स्केलर तरमीम अहमद शामिल हैं। जब तक जांच पूरी नहीं होती ये पांच कर्मी निलंबित रहेंगे।