लालाकुआं: स्टोन क्रेशरों द्वारा भाड़ा कम दिए जाने पर वाहन स्वामियों में आक्रोश किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

लालकुआं: गौला नदी में खनन प्रारम्भ होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ती है क्योंकि खनन व्यवसाय ही क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को अत्यधिक प्रभावित करता है, हजारों लोगों का व्यवसाय गोला नदी से जुड़ा है जिनमें से प्रमुख वाहन स्वामी हैं, लेकिन जैसे ही आज क्रेशर स्वामीयों द्वारा गौला में चल रहे वाहन स्वामियों को ₹25 भाड़ा देने की बात सामने आई तो सभी वाहन स्वामियों के चेहरों में चिंताओं की लकीरें पड़ गई। खनिज क्रय का ये मूल्य देखकर सभी वाहन स्वामी भड़क पड़े उन्होंने मोटाहल्दू में ग्राम प्रधान रमेश जोशी के कार्यालय पर इकट्ठे होकर क्रेशर स्वामियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।

Ad
Ad

वाहन स्वामी हेम चंद्र दुर्गापाल ने कहा की महंगाई के दौर पर जहां पर हर चीज बढ़ रही है वही लगातार हर वर्ष वाहनो का किराया कम क्यूं किया जा रहा है, बैठक में एन के कपिल ने कहा पूंजीपतियों द्वारा वाहन स्वामियों का शोषण किया जा रहा हैं, ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने कहा जहां एक तरफ सरकार खेतों के खनन के लिए रौल्टी ₹8 कर रही है वही गौला की रोल्टी ₹25 क्यों।नंदा बल्लभ जोशी ने कहा कि ₹24 प्रति कुंतल तो खनन में खर्चा ही आ जाता हैै तो ऐसे में क्या बचत आयेगी।
डॉक्टर बालम बिष्ट ने कहा ₹35 से जब तक भाड़ा नहीं मिलेगा कोई भी गेट नहीं खुलेंगेे , इस पर सभी वाहन स्वामी सहमत रहे कल पुनः सभी गेटों की बैठक की जाएगी बैठक में हरीश चौबे, उमेश शर्मा, सुरेश भट्ट, संजय शर्मा ,मोहन भट्ट ,आशीष कवडवाल, रवि कबडवाल, कैलाश भट्ट ,बी डी खोलिया , अनिल पन्त,राजू चौबे, दिलीप भंडारी, अंकुर बिष्ट, यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश जोशी पूर्व प्रधान इंदर लाल सहित तमाम वाहन स्वामी मौजूद थे।