कुमाऊँ- लछू ने की जीत हासिल

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है । मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। प्रत्याशियो और उनके समर्थको में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 15,024 कार्मिक मतगणना में जुटे हुए हैं। जबकि 8926 जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लछू ने की जीत हासिल

बागेश्वर में क्षेत्र पंचायत सदस्य गढ़खेत गरुड़ बागेश्वर से लछू ने जीत हासिल की है।

Ad