धामी कैबिनेट विस्तार की उलटी गिनती शुरू! जानें कब होगा?


उत्तराखंड की राजनीति में जल्द ही बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मंत्रिमंडल विस्तार (Dhami cabinet expansion) पितृपक्ष के बाद कभी भी हो सकता है।
पितृपक्ष के बाद कभी भी हो सकता है कैबिनेट विस्तार
बताया जा रहा है कि 7 सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष 21 सितंबर तक चलेंगे और इसके बाद नवरात्र के दौरान सीएम धामी अपनी संशोधित टीम का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री धामी की हाईकमान से चर्चा हो चुकी है। यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से सीएम आवास और कैंप ऑफिस में विधायकों का तांता लगा हुआ है। माना जा रहा है कि इस बार कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
दो मौजूदा मंत्रियों को पद से हटाएगी सरकार!
चर्चा ये भी है कि दो मौजूदा मंत्रियों को सरकार से हटाकर संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इससे पार्टी चुनावी तैयारी को और धार देना चाहती है। वहीं, नए विधायकों को मंत्री पद देकर उन्हें भी जिम्मेदारी और अवसर देने पर मंथन चल रहा है। अब सबकी निगाहें दिल्ली पर टिकी हैं। जैसे ही हाईकमान की हरी झंडी मिलेगी, धामी कैबिनेट विस्तार की औपचारिक घोषणा हो जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें