जानिए Kashipur Uttarakhand में क्या हैं खास

Ad
ख़बर शेयर करें
Kashipur uttarakhand

उत्तराखंड के कुमाऊं मण्डल के उधमसिंहनगर जिले में स्थित काशीपुर (Kashipur) एक महत्वपूर्ण और औद्योगिक शहर है। साल 2011 की जनगणना के अनुसार इस नगर की टोटल जनसंख्या 1,21,623। तो वहीं काशीपुर तहसील की पॉपुलेशन 2,83,136 है। जिससे ये जनसंख्या के मामले में कुमाऊं क्षेत्र में तीसरा और प्रदेश में छठा सबसे बड़ा शहर है। काशीपुर उधम सिंह नगर जनपद के पश्चिमी भाग में स्थित है।

ये शहर भारत की राजधानी नई दिल्ली से उत्तर-पूर्व में करीब 240 किलोमीटर दूर है। तो वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 200 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है।

पुराने समय में काशीपुर (kashipur uttarakhand) को गोविषाण या फिर उज्जयनी नगरी के नाम से भी जाना जाता था। चन्दवंशीय राजा देवी चन्द के एक पदाधिकारी काशीनाथ के नाम पर इस जगह का नाम काशीपुर पड़ा। काशीपुर अपने समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक धरोहर और औद्योगिक विकास के लिए जाना जाता है।

कुमाऊं के तराई इलाके में बसा है काशीपुर

भौगोलिक रूप से देखा जाए तो काशीपुर कुमाऊं के तराई इलाके में आता है। ये पश्चिम में जसपुर से पूर्व में खटीमा तक फैला हुआ है। काशीपुर पहले के समय में अपने कपड़ो और धातु के बर्तनों के व्यापार के लिए जाना जाता था। वर्तमान की बात करें तो ये एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित है। यहां कई सारी छोटी और मिडियम साइज इंडस्ट्रीज हैं। यहां पर एस्कॉर्ट्स फार्म क्षेत्र में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एस्टेट है जो इस शहर के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

IIM in Kashipur Uttarakhand 

उत्तराखंड में मात्र एक ऐसा शहर काशीपुर है जहां IIM (Indian institute of management kashipur uttarakhand) स्थित हैं। यह एक सार्वजनिक बिजनस स्कूल हैं। यह संस्थान सरकार ने ग्यारवी पंचवर्षीय योजना के तहत बनाया था। IIM काशीपुर में MBA, Executive MBA, और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स जैसे कई कोर्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा, संस्थान इंडस्ट्री और एकेडमिक्स को जोड़ने वाले सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स भी आयोजित करता है। IIM काशीपुर के प्लेसमेंट रिकॉर्ड्स (iim kashipur placements) उत्कृष्ट हैं। यहां के छात्रों का चयन  देश-विदेश की बड़ी कंपनियों (iim kashipur average package) में उच्च पदों पर होता हैं ।

काशीपुर में पर्यटकों के घुमने के लिए ये जगह

काशीपुर औद्योगिक केंद्र के अलावा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां पर हर साल लगने वाला चैती मेला विशेष रूप से प्रसिद्ध है। जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु और पर्यटक इस मेले में शामिल होने के लिए आते है। इसके अलावा यहां पर कई सारे पर्यटकों के लिए घूमने के लिए ऐतिहासिक स्थल हैं।

  • मोटेश्वर महादेव मंदिर: ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। स्थानीय लोगों के बीच ये  प्राचीन मंदिर अत्यंत श्रद्धेय है।
  • माँ बालासुंदरी मंदिर: ये मंदिर देवी बालासुंदरी को समर्पित है। भक्तों की आस्था का ये केंद्र हैं।
  • उज्जैन किला: ये किला शहर की गौरवशाली अतीत को दर्शाता है। ये ऐतिहासिक किला पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
  • द्रोण सागर: इस जलाश्य का संबंद महाभारत के गुरू द्रोणाचार्य से जोड़ा गया है। ये एक प्राचीन जलाश्य है।जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है।
  • गिरिताल:  ये ताल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
  • गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब: सिख धर्म के लोगों के लिए ये गुरूद्वारा विशेष महत्व रखता है। ये सिखों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है।

काशीपुर में होटल (Hotels in Kashipur)

अगर आप काशीपुर घूमने का प्लान कर रहें है तो आपको काशीपुर में अपने बजट और सुविधाओं के हिसाब से होटल मिल जाएंगे। आप सीधा जाकर भी होटल बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन वेबसाइट्स जैसे मेकमाइट्रिप (makemytrip), ओयो आदि वेबसाइटों में जाकर भी आप कमरे बुक कर सकते है। इधर आपको होटल्स की जानकारी जैसे कीमत, उपलब्धी आदि की जानकारी मिल जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग कराने से आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता हैं।  

काशीपुर रेलवे स्टेशन (Kashipur junction)

उधम सिंह नगर जिले में काशीपुर जंक्शन (kashipur junction) रेलवे स्टेशन मौजूद है। ये स्टेशन प्रमुख शहरों से रेल नेटवर्क द्वारा जुड़ा हुआ है। जिसमें हरिद्वार, रामनगर, काठगोदाम, बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा,  चडीगढ़, जैसलमेर और दिल्ली आदि शहर शामिल है। ये स्टेशन भारतीय रेल के उत्तर पूर्वी रेलवे क्षेत्र के इज्जतनगर मंडल के नियंत्रण में है। तो अगर आप काशीपुर ट्रेन से आने की सोच रहे है तो आप आसानी से ट्रेन के सफर का आनंद लेकर काशीपुर पहुँच सकते हैं। 

 काशीपुर बस स्टैंड (Kashipur bus stand)

काशीपुर बस स्टैंड की बात करें तो वो भी उधम सिंह नगर जिले में स्थित है। यहां से आसपास के कस्बों के लिए लगातार बस सेवाएं उपलब्ध रहती हैं। बस स्टैंड के आस-पास कई सारे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल मौजूद है। लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर चैती देवी मंदिर मौजूद है। ये काशीपुर-बाजपुर मार्ग पर है।

इसके साथ ही मोटेश्वर महादेव मंदिर भी बस स्टैंड के काफी करीब है। ये पर्यटकों के लिए धार्मिक स्थल है। बस स्टैंड के कारण इन इन स्थानों तक पहुंचना यात्रियों के लिए सुविधाजनक होता है। बस स्टैंड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए स्थानीय परिवहन विभाग या उत्तराखंड परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी।

काशीपुर से शहरों के बीच दूरी (kashipur distance)

काशीपुर और मुरादाबाद के बीच की दूरी (moradabad to kashipur distance):

बात करे काशीपुर से शहरों के बीच दूरी की तो मुरादाबाद और काशीपुर के बीच करीब 50 किलोमीटर की दूरी है। तो वहीं सड़क मार्ग से ये दूरी करीब 53.5 किलोमीटर है। हर चार घंटों में भारतीय रेलवे द्वारा मुरादाबाद से काशीपुर (moradabad to kashipur distance)के लिए ट्रेन चलाई जाती है। जिसमें एक घटें पांच मिनट का समय लग जाता है। इसका किराया 120-800 के बीच होता है।

काशीपुर से दिल्ली की दूरी (Kashipur to delhi distance):

भारत की राजधानी दिल्ली से काशीपुर करीब 204 किलोमीटर की दूरी पर है। दिल्ली से काशीपुर के लिए भी कई ट्रेनें (delhi to kashipur train) चलती है। जिसमें से आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (ANVT LKU EXP) दिल्ली से काशीपुर के बीच दूरी लगभग 4 घंटे 55 मिनट में तय कर लेती है।

काशीपुर से रामनगर दूरी (kashipur to ramnagar distance):

काशीपुर और रामनगर के बीच की दूरी करीब 28 किलोमीटर है। यहां आप सड़क या फिर रेल  दोनों से जा सकते है। ये मार्ग दोनों से ही अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। सड़क मार्ग से ये यात्रा करीब 40 से 45 मिनट के बीच तय हो जाती है।

काशीपुर से हल्द्वानी दूरी (Kashipur to haldwani distance):

काशीपुर से हल्द्वानी के बीच की दूरी 90 किलोमीटर है। सड़क से ये दूरी तय करने में करीब 2 से 2.5 घंटे का समय लगता है। ये रास्ता नैनीताल और कुमाऊं इलाके के बाकी शहरों से जुड़ता है।

काशीपुर से हरिद्वार दूरी (kashipur to haridwar distance):

धर्मनगरी हरिद्वार और काशीपुर(kashipur to haridwar distance) के बीच की दूरी 112 किलोमीटर है। तो वहीं सड़क मार्ग की बात करें तो ये करीब 146 किलोमीटर दूर है। रोड से यात्रा करने में करीब 3.5 से 4 घंटे का समय लगता है।

काशीपुर में युवाओं के लिए भी बेहतर अवसर (Jobs in Kashipur)

उधम सिंह नगर जिले में बसा ये शहर अपने औद्योगिक विकास और व्यापारिक गतिविधियों के लिए फेमस है। यहां पर अलग-अगल क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिल जाते है। जिसमें निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, और सेवा आदि क्षेत्र शामिल है। (jobs in kashipur uttarakhand) यहां पर विभिन्न उद्योगों की स्थापना से युवाओं के लिए अधिक रोजगार के अवसर है। इसके अलावा सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के लिए रोजगार मेले का आयोजन भी करती है। काशीपुर (kashipur uttarakhand) में होने वाले इस रोजगार मेलों के करीब 300 से अधिक कंपनियां भाग लेती हैं। ये ₹1,80,000 से ₹6,00,000 तक के पैकेज देती है।(iim kashipur average package)