जानिए एसएसपी नैनीताल में क्या की आम जनता से अपील
नैनीताल जिले में मूसलधार बारिश होने में लगी है और जिस वजह से सभी नाले नदियां उफान पर आ चुकी है इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा आम जनता से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है और सभी बाढ़ संबंधित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है इसी क्रम में बता दे एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा नैनीताल जनपद और उसके आसपास पहाड़ी क्षेत्र में आने और जाने वाले लोगों से अपील की गई है, कि कोई भी बेवजह सफर ना करें, अत्यंत आवश्यकता पड़ने पर ही सफर करने को निकले। उन्होंने कहा कि रात्रि 8:00 बजे से लेकर सुबह के 5:00 बजे तक नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्र में जाने के लिए यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सिर्फ अति आवश्यक सेवाएं जा सकेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में ही जाने की अनुमति दी जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें