सभी बाढ़ चौकियों पर टीम को 24 घंटा अलर्ट रहने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में जिस प्रकार से पिछले 2 दिनों से बारिश अपना कहर बरपा रही है वही हल्द्वानी की सभी नहरे नाले आदि उफान पर आ चुके हैं जिसको देखते हुए शासन प्रशासन के द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है बता दें कि हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके द्वारा सभी बाढ़ चौकियों पर टीम को 24 घंटा अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।किसी भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना उनको दी जाए, एसडीएम मनीष ने कहा कि आज उनके द्वारा कई क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया था, बरसात को लेकर क्षेत्र में क्या स्थिति है इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।

Ad
Ad

वहीं उन्होंने कहा कि गौला नदी खतरे के निशान पास बह रही है। वर्तमान समय में गौला नदी का जलस्तर 35000 क्यूसेक चल रहा है, जो कि आपदा की दृष्टिकोण से खतरे के निशान पर है।ऐसे में गौला नदी के किनारे रहने वाले लोगों को पूरी तरीके से अलर्ट पर रहने को कहा गया है। साथ ही शेर नाला, सूर्या नाला, रकसिया नाले पर भी नजर बनी हुई है। प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।